मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शालेय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने दिखाया हुनर का जादू - Sports Competition Cultural Programs

डिंडौरी जिले के शहपुरा विकास खंड के शासकीय हाई स्कूल गुतलवाह में शालेय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

शालेय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
शालेय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Nov 28, 2019, 2:01 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 3:26 PM IST

डिंडौरी। शहपुरा विकास खंड के गुतलवाह स्थित शासकीय हाईस्कूल में शालेय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता में बालक, बालिका ने क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, धीमी साइकिल रेस, 100 मीटर दौड़, बोरा दौड़, कंचा दौड़, ट्रिटनगी दौड़, गोला फेंक, तवा फेंक, कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया.

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल, सामूहिक नृत्य, वादन, गायन, नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. स्कूल में भेल के छोटे-छोटे स्टॉल लगाए गए, छात्र-छात्राओं ने सभी कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया. खेलकूद कार्यक्रम के प्रभारी परवेज खान, कमलेश साहू, कमलेश गोलिया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी जीवनलता, दीपिका साहू, सुरभि शिवहरे का सहयोग रहा. क्रिकेट के बालक वर्ग में महाराणा प्रताप टीम विजेता रही. बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई टीम विजेता रही. मैन ऑफ द मैच आरती यादव, बेस्ट बल्लेबाज मोनिका, बेस्ट बॉलर बसंती रही.

कबड्डी- बालक वर्ग में शिवाजी दल और बालिका वर्ग में रानी दुर्गावती टीम विजेता बनी.

100 मीटर दौड़- बालक वर्ग में प्रथम उमेश, द्वितीय कृष्ण कुमार, तृतीय स्थान सुरेन्द्र और भूपेन्द्र को मिला. वहीं बालिका वर्ग में प्रथम संध्या परस्ते, द्वितीय लमिया वरकड़े, तृतीय हेमलता उरैती और लक्ष्मी झारिया रहीं.

कंचा दौड़- बालक वर्ग में प्रथम मनीष, द्वितीय हेमराज, तृतीय स्थान सुरेन्द्र झारिया रहे. वहीं बालिका वर्ग में प्रथम लमिया वरकड़े, द्वितीय संध्या परस्ते, तृतीय ज्योति यादव रहीं .

लंगड़ी दौड़- बालक वर्ग में प्रथम स्थान उमेश व सुरेन्द्र, द्वितीय विवेक व हेमराज, तृतीय अनिल व अंकित रहे. वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान लक्ष्मी व मोनिका, द्वितीय संध्या व नेहा, तृतीय ओमती व देवकी रहीं.

Last Updated : Nov 28, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details