मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी पुलिस ने फरार वारंटियों के खिलाफ शुरू किया धरपकड़ अभियान, चार गिरफ्तार

डिंडौरी पुलिस ने फरार वारंटियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे मामले में तीन अन्य आरोपियों को भी दबोचा है. पढ़िए पूरी खबर.

dindori
डिंडौरी

By

Published : Oct 7, 2020, 8:18 PM IST

डिंडौरी। डिंडौरी पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है. शहपुरा पुलिस ने फरार वारंटियों की धड़पकड़ शुरू कर दी है. पहले ही दिन पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि, दुष्कर्म के मामले में 19 साल के विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार था.

शहरपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दाहिरा ने बताया कि, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है. पिछले चार सालों से फरार पंचम मरावी को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि भगत सैयाम और धोबी तिलगाम भी पुलिस के हत्थे चढे़ हैं. इन सभी वारंटियों को शहपुरा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details