मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाहपुरा कांग्रेस विधायक ने जारी किए साढ़े 4 लाख रुपए, कलेक्टर को पत्र लिखकर दी जानकारी - 4 lakh

शाहपुरा के कांग्रेस विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी ने जिले के कलेक्टर बी कार्तिकेयन को पत्र लिखकर शाहपुरा क्षेत्र के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए साढ़े 4 लाख जारी करने की जानकारी दी है.

MLA Bhupendra Singh Marawi released four and a half lakh rupees to four community health centers in Shahpura region
विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी ने शाहपुरा क्षेत्र के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को साढ़े 4 लाख रुपये जारी किया

By

Published : Apr 7, 2020, 10:03 AM IST

डिंडोरी। प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ते देख शाहपुरा के कांग्रेस विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी ने जिले के कलेक्टर बी कार्तिकेयन को पत्र लिखकर शाहपुरा क्षेत्र के 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए साढ़े 4 लाख जारी करने की जानकारी दी है. मरावी ने कहा ये राशि विधायक निधि से उप स्वास्थ्य केंद्रों को कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए उपकरण सामग्री खरीदने के लिए जारी किया गया है.

विधायक ने पत्र में कहा है की ये राशि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रदान की जाए. ताकि शाहपुरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए डेढ लाख रुपए और अमरपुर, मेहरवानी वो विक्रमपुर के लिए एक लाख रुपए दिया जा सकें.

उन्होंने कहा कि इस राशि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जरूरत की सामग्री खरीद सकें. ताकि इन इलाकों के लोगों की मदद हो और सभी लोग को कोरोना से सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details