मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले में लगा कर्फ्यू, एसडीएम ने किया निरीक्षण

डिंडौरी। कोरोना संक्रमण के बीच जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर डिंडौरी बी कार्तिकेयन ने सम्पूर्ण जिले में 4 अप्रैल से दोपहर 3 बजे से लेकर 6 अप्रैल सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं. जनपद क्षेत्र शहपुरा में भी शनिवार को दोपहर तीन बजे से कर्फ्यू प्रशासन द्वारा लगा दिया गया है.

SDM Mahesh Mandloi reviewed the situation during the curfew
कर्फ्यू के दौरान एसडीएम महेश मंडलोई ने लिया स्थिति का जायजा

By

Published : Apr 4, 2020, 11:11 PM IST

डिंडौरी। कोरोना संक्रमण के बीच जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर डिंडौरी बी कार्तिकेयन ने सम्पूर्ण जिले में 4 अप्रैल से दोपहर 3 बजे से लेकर 6 अप्रैल सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं. जनपद क्षेत्र शहपुरा में भी शनिवार को दोपहर तीन बजे से कर्फ्यू प्रशासन द्वारा लगा दिया गया है.

वहीं कर्फ्यू लगने के बाद नगर के गली मोहल्लों से लेकर नगर के मुख्य मार्गों में सन्नाटा पसरा रहा. जिसके बाद एसडीएम शहपुरा ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. जहां एसडीएम ने बताया की जारी कर्फ्यू के दौरान क्षेत्र में दवा दुकानों व राशन वितरण से जुड़ी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों सहित पेट्रोल पम्प खुले रहेंगे, बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी. कर्फ्यू के दौरान यदि किसी व्यक्ति द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

बेसहारा लोगों को मिलता रहेगा भोजन

इसके साथ ही पूर्व में जारी आदेश में उल्लेख किया गया था कि केवल स्वास्थ्य, पुलिस सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था,पानी व्यवस्था में लगे कर्मचारी-अधिकारी ही बाहर निकल सकेंगे. वहीं 3 अप्रैल को कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में बताया गया की अन्य जिलों से डिण्डौरी जिले में आ रहे पीडीएस खाद्यान्न सामग्री वाले वाहनों को जिले मे प्रवेश करने और जरूरतमंदों व बेसहारा लोगों को भोजन के पैकेट्स वितरण करने की भी छूट रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details