डिंडौरी। कोरोना संक्रमण के बीच जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर डिंडौरी बी कार्तिकेयन ने सम्पूर्ण जिले में 4 अप्रैल से दोपहर 3 बजे से लेकर 6 अप्रैल सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं. जनपद क्षेत्र शहपुरा में भी शनिवार को दोपहर तीन बजे से कर्फ्यू प्रशासन द्वारा लगा दिया गया है.
वहीं कर्फ्यू लगने के बाद नगर के गली मोहल्लों से लेकर नगर के मुख्य मार्गों में सन्नाटा पसरा रहा. जिसके बाद एसडीएम शहपुरा ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. जहां एसडीएम ने बताया की जारी कर्फ्यू के दौरान क्षेत्र में दवा दुकानों व राशन वितरण से जुड़ी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों सहित पेट्रोल पम्प खुले रहेंगे, बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी. कर्फ्यू के दौरान यदि किसी व्यक्ति द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.