डिडौरी। जिले में शुक्रवार को पुलिस थाना शहपुरा में एसडीएम महेश मंडलोई ने नगर के सभी धर्म गुरुओं की बैठक ली, इस बैठक में एसडीएम ने सभी धर्म गुरुओं से आग्रह किया है की धार्मिक स्थानों में भी ल़ॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाए. जिससे कानून-व्यवस्था शांतिपूर्ण बनी रहे और साथ ही कहा की लोगों को लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए.
शहपुरा पुलिस थाने में SDM महेश मंडलोई ने ली धर्मगुरुओं की बैठक - SDM
डिडौरी के शहपुरा में शुक्रवार को एसडीएम महेश मंडलोई ने नगर के सभी धर्म गुरुओं की बैठक पुलिस थाना शहपुरा में ली, जहां उन्होनें धर्म गुरुओं से ल़ॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया.
शहपुरा पुलिस थाना में SDM महेश मंडलोई ने ली धर्मगुरूओं की बैठक
इस बैठक में एसडीएम महेश मंडलोई, टीआई हेमन्त व्ही. किशोर गुलवानी सहित सभी धर्मगुरू व समाजसेवी मौजूद रहे.
Last Updated : Apr 3, 2020, 11:47 PM IST