डिंडौरी।अमरपुर जनपद में मनरेगा योजना में बिना काम कराए लाखों रुपए के आहरण का मामला सामने आया है. जिसका खुलासा भूमि स्वामी के रिश्तेदार सहित काम नहीं किए मजदूरों ने किया है. मामले के खुलासे के बाद मजदूरों ने अमरपुर जनपद CEO से लिखित शिकायत की है. वहीं शिकायत मिलने के बाद CEO अमरपुर ने जांच के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें-मनरेगा में हो रहा घोटाला, मजदूरों की जगह मशीनें कर रहीं काम
एक लाख 27 हजार 710 रुपए का किया आहरण
लिखित शिकायत के जरिए मजदूरों और भूमिस्वामी के रिश्तेदारों ने रोजगार सहायक पर आरोप लगाया है कि मोहगांव में चोरमती पति खुशी लाल के नाम से पिछले साल खेत और तालाब स्वीकृत हुआ था, जिसमें इस साल कोई भी काम मजदूरों ने नहीं किया है. इसके अलावा मजदूरों ने बताया कि खेत मे तालाब जैसा कोई भी काम नहीं किया गया है, इसके बावजूद फर्जी मस्टरोल जारी कर रोजगार सहायक ने एक लाख 27 हजार 710 रुपए का आहरण मजदूरों के नाम से कर लिया है, जिसकी जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए.