मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनरेगा में लाखों रुपए की गड़बड़ी का मामला आया सामने, जनपद CEO ने दिए जांच के आदेश - जनपद सीईओ ने दिए जांच के आदेश

डिंडौरी में खेत-तालाब में मजदूरों के काम कराने को लेकर लाखों रुपए की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत पर अमरपुर जनपद CEO ने अधिकारियों को जांच के लिए निर्देश दिए हैं.

workers
मजदूर

By

Published : Jun 13, 2020, 10:17 AM IST

Updated : Jun 13, 2020, 11:40 AM IST

डिंडौरी।अमरपुर जनपद में मनरेगा योजना में बिना काम कराए लाखों रुपए के आहरण का मामला सामने आया है. जिसका खुलासा भूमि स्वामी के रिश्तेदार सहित काम नहीं किए मजदूरों ने किया है. मामले के खुलासे के बाद मजदूरों ने अमरपुर जनपद CEO से लिखित शिकायत की है. वहीं शिकायत मिलने के बाद CEO अमरपुर ने जांच के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.

मनरेगा में गड़बड़ी
मामला अमरपुर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांभर के पोषक ग्राम मोहगांव का है. जहां मनरेगा में बिना काम किए लाखों रुपए आहरण करने का गंभीर आरोप रोजगार सहायक पर लगाया गया है. मोहगांव के निवासी गोपाल दास झारिया और मजदूर दुर्गा सिंह आर्मो ने ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक पुनीत चंदेल पर आरोप लगाते हुए CEO अमरपुर को लिखित शिकायत दी है.

ये भी पढ़ें-मनरेगा में हो रहा घोटाला, मजदूरों की जगह मशीनें कर रहीं काम

एक लाख 27 हजार 710 रुपए का किया आहरण
लिखित शिकायत के जरिए मजदूरों और भूमिस्वामी के रिश्तेदारों ने रोजगार सहायक पर आरोप लगाया है कि मोहगांव में चोरमती पति खुशी लाल के नाम से पिछले साल खेत और तालाब स्वीकृत हुआ था, जिसमें इस साल कोई भी काम मजदूरों ने नहीं किया है. इसके अलावा मजदूरों ने बताया कि खेत मे तालाब जैसा कोई भी काम नहीं किया गया है, इसके बावजूद फर्जी मस्टरोल जारी कर रोजगार सहायक ने एक लाख 27 हजार 710 रुपए का आहरण मजदूरों के नाम से कर लिया है, जिसकी जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें-मनरेगा में मजदूरों की जगह मशीन कर रहीं काम, जिम्मेदार लगा रहे सरकारी योजनाओं को पलीता

मजदूर दुर्गा सिंह का आरोप है कि उसके नाम से रोजगार सहायक ने फर्जी मस्टरोल जारी कर दो हफ्ते की राशि निकाल ली है. इसके साथ ही गांव के 6-7 मजदूर ऐसे हैं जिन्होंने चोरमती बाई के खेत तालाब में काम किया ही नहीं और उनके नाम की राशि आहरण कर ली गई है.


मामले की होगी जांच
इस मामले पर अमरपुर जनपद के CEO का कहना है कि मोहगांव में चोरमती बाई के खेत तालाब मामले की शिकायत प्राप्त हुई है. जिसकी जांच के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 13, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details