मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी में रेत खनन माफिया एक्टिव, कांंग्रेस विधायक भूपेंद्र सिंह ने लगाए सरकार पर आरोप

शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के कांंग्रेस विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी ने रेत ठेकेदार को आड़े हाथों लेते हुए जिले के जिम्मेदार अधिकारियों पर निशाना साधा है.

illegal sand mining in mp
डिंडौरी में रेत खनन माफिया एक्टिव

By

Published : Jun 17, 2021, 10:50 PM IST

डिंडौरी। जिले में रेत खनन माफिया दिनदहाड़े धड़ल्ले से रेत का अवैध खनन कर रहे हैं. शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के दिवारी और कमको मोहनिया रेत खदान में हो रहे इस खनन की जानकारी प्रशासन के पास होने के बावजूद जिला प्रशासन इस पर कोई एक्शन नहीं ले रहा है. इस इलाके में रेत ठेकेदार खनन के नियमों को तार-तार कर मशीनों के जरिए रेत निकाल रहे हैं.

डिंडौरी में रेत खनन माफिया एक्टिव

फुटपाथ और साइकिल ट्रैक के लिए पेड़ों की बलि क्यों? हाईकोर्ट में 30 जून को सुनवाई

इलाके की नदी पर कई समय से हो रहे इस खनन के कारण नदी का प्राकृतिक स्वरूप तहस-नहस हो गया है. नदी के अंदर मशीनें और डंपर वाहन आसानी से आ जा सके इसके लिए नदी की धारा को मोड़कर अस्थाई रास्ते बना दिए गए हैं. यहां खनन का काम कर रहे ठेकेदार सिर्फ डिंडौरी में ही नहीं बल्कि मंडला जिले की सीमा में भी घुसकर अवैध खनन कर रहे हैं. इस मामले में शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के कांंग्रेस विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी ने रेत ठेकेदार को आड़े हाथों लेते हुए जिले के जिम्मेदार अधिकारियों पर निशाना साधा है. इसके अलावा खनिज विभाग डिंडौरी के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details