मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समता सखी माहवारी के लिए महिलाओं को करेगी जागरुक, उपलब्ध कराएंगी सस्ते पेड - जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम

डिंडौरी में आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें समता सखी टीम महिलाओं को पेड के उपयोग से फायदा और कपड़ो के उपयोग से नुकसान के बारे में जानकारी देंगी. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माहवारी के प्रति जागरूक करना है.

आजीविका मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Nov 9, 2019, 11:56 AM IST

डिंडौरी। शहर में स्थित एकलव्य विद्यालय में प्रशासन ने स्वच्छता से स्वास्थ्य और आजीविका का कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में प्रदेश के जनजातीय कार्यमंत्री ओमकार सिंह मरकाम मौजूद रहे. आजीविका मिशन ने 10 युवतियों की प्रशिक्षित टीम तैयार की है, जो हर विकासखंड में उपलब्ध होकर महिलाओं और बच्चियों को माहवरी के प्रति जागरूक करेगा.

माहवारी के लिए महिलाओं को करेगी जागरुक

कार्यक्रम के जरिए बताया गया है कि जिले की महिलाओं को बेहतर गुणवत्ता वाले पेड 25 रुपये में भी देगा. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में 12 साल की छात्रएं मौजूद होंगी. जबकि आदिवासी अंचल में माहवारी के दौरान कपड़े का इस्तेमाल करने से महिलाओं को अनेक प्रकार की बीमारिया होती है. इसलिए एक ऐसी प्रशिक्षित टीम तैयार की गई, जो गांव-गांव में जाकर माहवारी के समय होने वाली परेशानियों से महिलाओं को अवगत कराएगी और उन्हें बचाने का काम भी किया जाएगा. इससे ग्रामीण इलाकों की महिलाओं और युवतियों में ना सिर्फ जागरूकता आयेगी बल्कि स्वच्छ्ता की ओर बढ़ेगा.

महिलाओं की बढ़ेगी आय
आजीविका परियोजना में काम करने वाली महिलाओं की आय में भी बढ़ोतरी होगी. बाजार में कंपनी द्वारा बिकने वाले सेनेटरी पेडस जो 35 से 50 तक में आते हैं, उससे कम में आजीविका परियोजना की समता सखी 25 रुपये में मिला जायेगी. ग्रामीण इलाकों की महिलाएं गरीबी के चलते कपड़ों का इस्तेमाल करती थी. गंभीर बीमारियों की वजह से खुजली, बच्चादानी में कैंसर, खून की कमी, बार- बार माहवारी आने जैसे रोग हो जाते है. जिनसे बचने के उपाए महिलाओं को बताए जाएगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details