डिंडोरी। हमारा देश चांद तक पहुंचने और ना जाने किस-किस दिशा में आगे बढ़ रहा है लेकिन लोग हैं कि अंधविश्वास के फेर में पड़े हैं. खबर जिले के कंजरिया विकासखंड की है. जहां के गोरखपुर कस्बे में एक अफवाह ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैला दी.
आस्था पर भारी अंधविश्वास: नंदी के दूध पीने की फैली अफवाह, मंदिर में लगी भीड़ - अफवाह
डिंडोरी जिले के गोरखपुर कस्बे में नंदी की मूर्ती के दूध पीने की अपवाह आग की तरह फैल गई, जिसके बाद मंदिर में नंदी को दूध पिलाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.
अफवाहों से बचें, भीड़ न लगाएं
दरअसल दोपहर के वक्त भगवान शंकर की सवारी नंदी महाराज की मूर्ति के दूध पीने की अफवाह फैल गई, फिर क्या था जंगल में लगी आग की तरफ फैली अफवाह ने इलाके के लोगों को मंदिर तक पहुंचा दिया. जिस ने भी ये अफवाह सुनी वो मंदिर की ओर दौड़ा चला आया. भक्तों ने चम्मच से नंदी की मूर्ति को दूध पिलाना शुरू कर दिया. आज जहां साइंस और टेक्नोलॉजी इतनी तरक्की कर चुका है ऐसे में लोगों को इस तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए. लॉकडाउन के इस दौर में लोगों को अफवाहों से बचना चाहिए और ऐसी भीड़ नहीं लगानी चाहिए.