डिंडोरी। जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरूवार की देर रात आई रिपोर्ट में एक शख्स जज कॉलोनी निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस जानकारी के बाद से डिंडोरी मुख्यालय में अफरा तफरी मच गई. वहीं जानकारी मिलने के बाद देर रात में ही स्वास्थ्य महकमा जज कॉलोनी पहुंचा और कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ-साथ उसके परिवार और ड्राइवर को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया. बता दें, गुरुवार की देर रात जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
जज कॉलोनी निवासी कोरोना पॉजिटिव डिंडोरी मुख्यालय की जज कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर परिषद डिंडोरी की टीम पहुंची. दोनों टीमों ने जज कॉलोनी को सील कर सर्वे के साथ-साथ सेनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक डिंडोरी के जज कॉलोनी निवासी जो जिला न्यायालय में बड़े ओहदे पर पदस्थ हैं, उनके बेटे किसी बाहरी जिले से फिलहाल आए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट गुरूवार की देर रात पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे 273 लोगों की मौत, 9800 से अधिक मामले हुए रिपोर्ट
जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा सहित जज कॉलोनी निवासियों के हाथ पैर फूल गए हैं. गुरूवार देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक सहित पूरे परिवार और ड्राइवर को क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया है. वहीं शुक्रवार की सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरी जज कॉलोनी को सील कर दिया और सर्वे का काम शुरू किया.
इस जानकारी के बाद डिंडोरी नगर परिषद की टीम जज कॉलोनी पहुंची, जहां पूरे कॉलोनी को सेनिटाइज करने का काम जारी है. डिंडोरी नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम ने डिंडोरी नगर सहित जिले की जनता से अपील की है कि अपने घरों पर ही रहे और ज्यादा जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलें.
ये भी पढ़ें-डिंडौरी में मिले तीन नए कोरोना मरीज, कुल संक्रमित 19
गुरूवार देर रात आई रिपोर्ट में पांच नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसके बाद अब जिले में टोटल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29 हो गई है और कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 24 हो गई है. इनमें से 5 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.