मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नोटिस के बाद छत छिनने का डर, मदद की गुहार लगा रहे दो परिवार - dindori news

डिंडौरी नगर परिषद कार्यालय ने 20 साल से अधिक समय से वार्ड क्रमांक 10 में रहने वाले दो गरीब परिवारों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया, जिसके बाद पीड़ित परिवार मदद की गुहार लगा रह है.

डिंडौरी नगर परिषद कार्यालय ने अतिक्रमण हटाने जारी किया नोटिस

By

Published : Aug 18, 2019, 9:48 PM IST

डिंडौरी। नगर परिषद कार्यालय द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत एक ऐसे परिवार को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है जो पिछले बीस सालों से कच्चा मकान में रह रहे हैं. पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद पार्षद सैफी खान ने मदद का आश्वासन दिया है.

डिंडौरी नगर परिषद कार्यालय ने अतिक्रमण हटाने जारी किया नोटिस
मामला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 जल छानन संयंत्र के नजदीक का है. बताया जा रहा है कि नगर परिषद डिंडौरी ने लमिया बाई बैगा और चमेली बाई गरमे को कच्चा मकान हटाने का नोटिस जारी किया है. नोटिस मिलने के बाद दोनों परिवार मदद की गुहार लगा रहे हैं, जिस पर वार्ड के पार्षद सैफी खान ने मदद करने का आश्वासन दिया है.श्मशान घाट की लकड़ियों से बनाई घर की छतपीड़ित परिवार के भल्लू लाल ने बताया कि इसके पहले भी नगर परिषद डिंडौरी ने उनका ईंट से बना पक्का मकान तोड़ दिया था, जिसके बाद उन्हें श्मशान घाट से लकड़ियां इकट्टा कर घर की छत बनानी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details