डिंडौरी।लॉकडाउन के बाद से अब तक डिंडौरी जिले में मजदूरों का महानगरों से लौटने का क्रम जारी है, जिनकी मदद के लिए रेडी टू हेल्प टीम आगे आई है. यह टीम महानगरों से पैदल और भूखे लौट रहे मजदूरों के लिए न सिर्फ भोजन बनाने का काम कर रही है बल्कि सरकार से कोरोना से बचाव को लेकर जारी एडवाइजरी की जानकारी भी मजदूरों को दे रही हैं. इस टीम का ये काम पिछले 17 दिनों से जारी है.
पलायन कर रहे मजदूरों की मदद के लिए आगे आई रेडी टू टीम हेल्प, मुहैया करा रही भोजन - food to migrants labourers in dindori
लॉकडाउन के कारण दूसरों राज्यों से पलायन कर रहे मजदूरों की मदद करने के लिए डिंडौरी जिले में रेडी टू हेल्प टीम आगे आई है, जो लगातार पिछले 17 दिनों से मजदूरों को खाना मुहैया करा रहे हैं.
रेडी टू हेल्प टीम के सदस्य शुभम पांडे ने ईटीवी भारत को बताया कि यह टीम देश में लॉकडाउन करने के बाद ही गठित की गई है. टीम का सिर्फ एक ही मकसद है लोगों की मदद करना. शुभम की मानें तो जिले में रोजाना महानगर समेत कई जिलों से मजदूर लौट रहे थे, जिनकी हालत देख दुख हुआ और उनकी तकलीफ को दूर करने के लिए भोजन बनाने का काम शुरू किया गया.
टीम के दूसरे सदस्य बताते हैं कि इस टीम की खासियत ये है कि इसमें सभी धर्म के लोग शामिल हैं. पलायन कर लौटने वाले मजदूरों को भोजन मिले इसी मकसद के साथ ही जिले में राशन लाने वाले ट्रक वालों को भी यह टीम लगातार भोजन मुहैया करवा रही है.
रेडी टू हेल्प टीम लगातार भोजन बनाने के साथ-साथ लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक भी कर रही हैं. वहीं इस टीम के काम को डिंडौरी में लोग सराह भी रहे हैं. साथ ही ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी भी रेडी टू हेल्प टीम का काम देखकर काफी खुश हैं.