डिंडौरी। जिले की शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल करौंदी में स्कूल जाने के लिए छात्रों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. बारिश के शुरू होते ही इस रास्ते पर हर जगह कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है. जिससे छात्रों और शिक्षकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार इसकी शिकायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से की गई, लेकिन अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.
मंत्री मरकाम के गृह जिले में स्कूल जाने के लिए नहीं है पक्का रास्ता, कीचड़ में से निकलते है छात्र - Government Higher Secondary School
डिंडौरी जिले के करौंदी गांव के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जाने के लिए पक्का रास्ता नहीं होने से छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके लिए छात्र-छात्राओं ने पक्की सड़क की मांग की है.
रास्ते में दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है. कई बार कीचड़ में फिसल कर लोग गिर भी जाते है. बता दें कि यह इलाका जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के गृह जिले में आता है. इस मामले से स्थानीय विधायक भूपेन्द्र मरावी को भी अवगत कराया गया, लेकिन हायर सेकंडरी स्कूल पहुंच मार्ग की स्थिति अभी भी बदतर बनी हुई है. वही स्कूल प्रबंधन और छात्रों ने मीडिया के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है कि, इस मार्ग को जल्द से जल्द बनवाया जाए.
स्कूल की प्राचार्या साधना अग्रवाल का कहना है कि करौंदी सरपंच एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवेदन देकर रास्ता ठीक कराने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई काम ही नहीं हुआ है. वहीं छात्र- छात्राओं का कहना है कि बरसात के दिनों में इस रास्ते में वे कई बार फिसलकर गिर जाते है, जिसके कारण घर लौटना पड़ता है. छात्र-छात्राओं ने पक्की सड़क की मांग की है, ताकि उनके पढ़ाई में कोई बाधा न आए.