मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरीः ओमकार सिंह मरकाम ने रामघाट में किया राम मंदिर का भूमिपूजन - डिंडौरी कांग्रेस विधायक

डिंडौरी कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने रामघाट में राममंदिर का भूमिपूजन किया है. पांच वेदपाठी ब्राम्हणों के मंत्रोच्चार के साथ निर्माण स्थल पर ध्वजदंड लगाकर श्रीराम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई है.

bhoomi pujan of ram temple
राममंदिर का भूमिपूजन करते ओमकार सिंह मरकाम

By

Published : Aug 5, 2020, 10:57 PM IST

डिंडौरी। मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और डिंडौरी कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने रामघाट में राममंदिर का भूमिपूजन किया है. रामघाट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भूमिपूजन करते हुए विधायक ओमकार सिंह मरकाम के साथ उनकी पत्नी भी शामिल हुईं.

डिंडौरी से कांग्रेस सरकार में आदिम जाति कल्याण मंत्री रहे डिंडौरी के विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने आज जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध रामघाट में राममंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया है. जिस समय मे अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया, उसी मुहूर्त में विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने राममंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया हैं.

पांच वेदपाठी ब्राम्हणों के मंत्रोच्चार के साथ निर्माण स्थल पर ध्वजदंड लगाकर श्रीराम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई. उल्लेखनीय है कि डिंडौरी से 7 किलोमीटर दूर रामघाट जिसे लक्ष्मण मंडवा के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां श्री राम पधारे थे और लक्ष्मण का मंडप यहां सजाया गया था. इस प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थान पर मां नर्मदा तट में लक्ष्मण का मंदिर तो है लेकिन राम जी का कोई भी मंदिर नहीं है. विधायक ओमकार मरकाम ने यहां भव्य राम मंदिर निर्माण का बीड़ा उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details