मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश ने बढ़ाई ठंड, किसानों के खिले चेहरे - मौसम में ठंडक

डिंडौरी में हुई बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक डिंडौरी समेत आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

Rain increased cold in Dindori
डिंडौरी में बारिश ने बढ़ाई ठंडक

By

Published : Dec 15, 2019, 12:14 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 1:39 PM IST

डिंडौरी। जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम खराब है. एक ओर बारिश तो वहीं दूसरी ओर कोहरा से ठंड बढ़ गई है.

डिंडौरी में हुई बारिश


दर्ज किया गया अधिकतम तापमान 13 डिग्री

कोहरा और धुंध छाने के साथ ही ठंड बढ़ने से शहपुरा सहित आसपास के क्षेत्रों में दिन का अधिकतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक डिंडौरी, मंडला सहित छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर और बैतूल आदि जिलों में बूंदाबांदी और तेज बारिश होने के आसार हैं.

डिंडौरी में बारिश ने बढ़ाई ठंड


किसानों के लिए वरदान साबित हो रही बारिश

किसानों के लिए बारिश वरदान साबित हो रही है. जिन किसानों को रबी सीजन की बोनी करनी है, उन्हें खेतों में सिंचाई करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. वैसे भी सिंचाई के लिए बिलगढ़ा जलाशय से नहरों में पानी भी छोड़ा गया है. लेकिन बारिश को देखते हुए नहर बन्द करने की संभावना जताई जा रही है. वहीं जिन किसानों ने गेंहू और चने की बोनी 15 दिन पहले ही कर दी थी, उनके लिए ये बारिश लाभदायक साबित हुई है.

Last Updated : Dec 15, 2019, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details