मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिलगी नदी पर बने पुल पर गुणवत्ताहीन तरीके से लगाई जा रही है रेलिंग, ग्रामीणों ने जताई आपत्ति - विधायक भूपेन्द्र मरावी

डिंडौरी में करौंदी के सिलगी नदी पर पुल की बन रही रेलिंग को ग्रामीणों ने गुणवत्ताहीन और गलत तरीके से बनाए जाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने विधायक और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इस पुल की रेलिंग अच्छी गुणवत्ता की बनाई जाए, ताकि यह लंबे समय तक चल सके.

Railing on Silgi river bridge in a qualityless manner
सिलगी नदी पुल पर गुणवत्ताहीन तरीके से रेलिंग

By

Published : Mar 3, 2020, 2:53 PM IST

डिंडौरी। शाहपुरा विकासखंड के करौंदी में सिलगी नदी पर 25 साल पहले बने पुल पर रेलिंग बनाना तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन यह रेलिंग बिना किसी सपोर्ट के क्रंकीट के ऊपर ही बनाई जा रही है. ग्रामीणों ने इस रेलिंग को गुणवत्ताहीन बताया है और इसे गलत तरीके से बनाए जाने का आरोप लगाया है.

सिलगी नदी पुल पर गुणवत्ताहीन तरीके से रेलिंग

बता दें कि यह काम विधायक भूपेन्द्र मरावी की अनुशंसा पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है. इसमें गुणवत्ताहीन तरीके से काम कराए जाने की ग्रामीण शिकायत कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गुणवत्ताविहीन रेलिंग एक बारिश भी नहीं टिक पाएगी और बाढ़ के साथ बह जाएगी. लोगों ने विधायक भूपेन्द्र मरावी और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इस पुल की रेलिंग अच्छी गुणवत्ता की बनाई जाए, ताकि यह लंबे समय तक चल सके. वहीं पुल की रेलिंग निर्माण करने वाले जिम्मेदार मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details