डिंडौरी। शाहपुरा विकासखंड के करौंदी में सिलगी नदी पर 25 साल पहले बने पुल पर रेलिंग बनाना तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन यह रेलिंग बिना किसी सपोर्ट के क्रंकीट के ऊपर ही बनाई जा रही है. ग्रामीणों ने इस रेलिंग को गुणवत्ताहीन बताया है और इसे गलत तरीके से बनाए जाने का आरोप लगाया है.
सिलगी नदी पर बने पुल पर गुणवत्ताहीन तरीके से लगाई जा रही है रेलिंग, ग्रामीणों ने जताई आपत्ति - विधायक भूपेन्द्र मरावी
डिंडौरी में करौंदी के सिलगी नदी पर पुल की बन रही रेलिंग को ग्रामीणों ने गुणवत्ताहीन और गलत तरीके से बनाए जाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने विधायक और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इस पुल की रेलिंग अच्छी गुणवत्ता की बनाई जाए, ताकि यह लंबे समय तक चल सके.
![सिलगी नदी पर बने पुल पर गुणवत्ताहीन तरीके से लगाई जा रही है रेलिंग, ग्रामीणों ने जताई आपत्ति Railing on Silgi river bridge in a qualityless manner](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6275772-thumbnail-3x2-vijay.jpg)
बता दें कि यह काम विधायक भूपेन्द्र मरावी की अनुशंसा पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है. इसमें गुणवत्ताहीन तरीके से काम कराए जाने की ग्रामीण शिकायत कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गुणवत्ताविहीन रेलिंग एक बारिश भी नहीं टिक पाएगी और बाढ़ के साथ बह जाएगी. लोगों ने विधायक भूपेन्द्र मरावी और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इस पुल की रेलिंग अच्छी गुणवत्ता की बनाई जाए, ताकि यह लंबे समय तक चल सके. वहीं पुल की रेलिंग निर्माण करने वाले जिम्मेदार मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं.