डिंडौरी। जिले के शहपुरा विकासखंड के करौंदी-इन्दौरी मार्ग पर सिलगी नदी पर तकरीबन 25 साल पहले पुल का निर्माण किया गया था, जिस पर रेलिंग नहीं होने की वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत विधायक ओमकार सिंह मरकाम, सांसद सहित अधिकारियों से भी की, लेकिन आज तक इस पुल पर रेलिंग नहीं लगाई गई.
सिलगी नदी पर बने पुल पर आज तक नहीं लगी रेलिंग, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
डिंडौरी में सिलगी नदी पर तकरीबन 25 साल पहले पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन अब तक इस पर रेलिंग नहीं लगाई गई है, इसके चलते अब तक सैकड़ों जानवरों की मौत हो चुकी है. कई बार लोग इससे गिरकर हादसे का शिकार हो चुके हैं.
पुल पर आज तक नहीं लगी रेलिंग
ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल पर रेलिंग नहीं होने से अब तक कई मवेशियों की मौत हो चुकी है, साथ ही कई राहगीर भी हादसे का भी शिकार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इसकी कई बार शिकायत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से की गई है, लेकिन समस्या अभी तक जस की तस बनी हुई है.
Last Updated : Nov 21, 2019, 2:55 PM IST