मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जर्जर सड़कों को बनाने की बजाय पट्टी करने में जुटा PWD, ग्रामीणों ने किया विरोध - Badhal Road

डिंडौरी जिले में कई दिनों से बिजोरा- दुल्लापुर के ग्रामीण बदहाल सड़क को बनाए जाने की मांग कर रहे है. लेकिन पीडब्लूडी विभाग महज थिगड़ा पट्टी कर रहा है. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया.

डिंडौरी न्यूज, पीडब्लूडी विभाग,  बिजोरा- दुल्लापुर,  बदहाल सड़क,  हिनौता और बिजोरा के बीच नई सड़क, Dindori News, PWD Department, Bijora- Dullapur, Badhal Road, New Road between Hinauta and Bijora
बदहाल सड़क को बनाए जाने की मांग कर रहे ग्रामीण

By

Published : Dec 5, 2019, 5:28 PM IST

डिंडौरी। बिजोरा- दुल्लापुर के ग्रामीण बदहाल सड़क को बनाए जाने की मांग कर रहे है. सड़क की मांग को लेकर सौकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं बैगा बाहुल्य ग्रामीणों ने हिनौता और बिजोरा के बीच नई सड़क बनवाने की मांग की है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्लूडी विभाग नई सड़क ना बनवाकर उसमें थिगड़ा पट्टी कर रहा है. जिसका ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे है.

बदहाल सड़क को बनाए जाने की मांग कर रहे ग्रामीण

नई सड़क नहीं बस पट्टी कर रहा विभाग
ग्राणीओं का आरोप है कि कलेक्टर की फटकार के बाद PWD ने आनन-फानन में जर्जर सड़क पर थिगड़ा पट्टी कराते हुए मिट्टी और मुरुम डलवा दी. विभाग के इस काम का ग्रामीण विरोध कर काम बंद करा दिया. साथ ही इस नई सड़क बनाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा कराए जा रहे मरम्मत से समस्या का समाधान नहीं होगा और कुछ हफ्तों के बाद सड़क फिर बदहाल हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details