मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप

डिंडोरी जिले में समनापुर की महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी पर सुपरवाइजर ने उनसे पैसे मांगने का आरोप लगया है. वहीं इसके खिलाप कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

Dindori
महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी पर रिश्वत का आरोप

By

Published : Jan 22, 2021, 8:05 AM IST

डिंडोरी। जिले में एक महिला अधिकारी के रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. मामला जुड़ा है महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी समनापुर से, जिनका सुपरवाइजर से पैसा मांगने का वीडियो इन दिनों डिंडोरी जिले में जमकर वायरल हो रहा है.

मामला गरमाया तो महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष ने जांच और कार्रवाई की मांग को लेकर बीते दिनों एसडीएम को ज्ञापन सौपा था, तो वहीं गुरुवार दोपहर समनापुर के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अपने सहयोगियों के साथ कलेक्टर के नाम तहसीलदार को महिला परियोजना अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. यही नहीं भाजपा नेता ने तो कार्रवाई न होने पर चक्काजाम तक करने की चेतावनी दी है.

महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी पर रिश्वत का आरोप

ज्ञापन के माध्यम से उल्लेख किया गया है कि जिला महिला बाल विभाग की मुख्यालय में बैठी अधिकारी ने जांच के लिए समनापुर की दो सुपरवाइजरों को डिंडौरी दफ्तर बुलवाया था. जहां आरोप है कि दोनों को इतना टॉर्चर किया गया कि एक तो मौके पर ही बेहोश हो गई जिसे आनन फानन में जिला चिकित्सालय डिंडौरी भर्ती किया गया था. इसी का वीडियो वायरल हो रहा है.

हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है पर इस वीडियो में परियोजना अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को राशि देने की बात कहते हुए सुपरवाइजरों से पैसों की डिमांड करती कैमरे में कैद हुई है और राशि न देने पर जिला की अधिकारी को सामने खड़े करने की धमकी भी देती नजर आ रही है.

अब देखना होगा कि भाजपा और कांग्रेस के दबाव भरे ज्ञापन के बाद जिला प्रशासन और महिला बाल विकास विभाग के आलाधिकारी समनापुर में पदस्थ परियोजना अधिकारी के खिलाफ क्या एक्शन लेते है या फिर समनापुर में चक्काजाम जैसे लाइन आर्डर बिगड़ने का इंतजार करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details