डिंडौरी: जिला जेल में कैदी के ऊपर गिरी खौलती सब्जी, बुरी तरह झुलसा - खौलती सब्जी गिर गई
डिंडौरी के जिला जेल में एक कैदी के ऊपर खौलती सब्जी गिर गई, जिससे वो गंभीर रुप से झुलस गया. कैदी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करावा दिया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
जेल में कैदी के ऊपर गिरी खौलती सब्जी
डिंडौरी। जिला जेल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कैदी के ऊपर खौलती सब्जी गिर गई. गर्म सब्जी गिरने से कैदी बुरी तरह से झुलस गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.