डिंडौरी।ग्रामीणों को अपनी जमीन का अधिकार देने के लिए 11 अक्टूबर से देश के 6 राज्यों में स्वामित्व योजना की शुरुआत होने जा रही है. इसका शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस दौरान वे मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडौरी के छोटे से गांव गुरैया के निवासी दशरथ सिंह मरावी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात भी करेंगे. जिसको लेकर दशरथ बेहद उत्सुक हैं.
प्रधानमंत्री से रूबरू होंगे डिंडौरी के दशरथ सिंह, मिलेगा आबादी भूमि का पट्टा - दशरथ सिंह डिंडौरी
ग्रामीणों को उनकी जमीन का पट्टा देने के लिए 11 अक्टूबर से स्वामित्व योजना की शुरुआत होने जा रही है. इसका शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस दौरान वे मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडौरी के छोटे से गांव गुरैया के निवासी दशरथ सिंह मरावी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात भी करेंगे.
खेती कर जीवन यापन करने वाले दशरथ ने बताया कि उनके पुरखों के जमाने से उन्हें स्वामित्व नहीं मिल रहा था, अब पीएम के कारण उन्हें पट्टा मिलेगा. प्रधानमंत्री 11 बजकर 10 मिनट में उनसे लगभग 3 मिनट सीधी बात करेंगे. स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री ऐसे लगभग 20 ग्रामीणों को अपने हाथों से आबादी भूमि का पट्टा वितरण करेंगे और उनसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात भी करेंगे. जिसको लेकर ग्रामीणों में उत्साह है.
बता दें कि स्वामित्व योजना को शुरु करने का निर्णय तो 24 अप्रैल 2020 को ही ले लिया गया था. लेकिन 11 अक्टूबर को इसकी विधिवत शुरुआत होने जा रही है. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे के अलावा तमाम जनप्रतिनिधियों ओर अधिकारियों की उपस्थिति होगी. इस योजना के तहत गांव के विकास लिए गांव के जो लोग जहां बसे है, उनको उसका मालिकाना हक भी मिल सकेगा. जिससे व्यवसाय, बैंक से लोन, न्यायालय में जमानत भी ग्रामीण ले सकेंगे.