डिंडौरी। जिले के पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में थाना शाहपुरा अंतर्गत ग्राम पलकी स्कूल परिसर में कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए ग्राम पलकी , बिजोरी, कटेहरा, ढोढा , मक्के के ग्रामवासियों की बैठक ली गई. दरअसल बैठक ठगों से कैसे बचना है इसके लिए आयोजित की गई. जहां चिटफंड कंपनी से संबंधित शिकायत एवं गतिविधियों के संबंध में विशेष चर्चा कर जागरूकता शिविर लगाया गया.
बैठक में चिटफंड कंपनी की गतिविधियों के अलावा मोबाइल फोन के माध्यम से, बैंक के कर्मचारी अधिकारी बनकर कॉल कर बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ठगी करने के संबंध में, और साइबर क्राइम के संबध में लोगों को जागरुक किया गया.