मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिटफंड कंपनियों से आदिवासियों को बचाने पुलिस ने शुरू किया संवाद कार्यक्रम

आदिवासी जिला डिंडोरी में चिटफंड कंपनी के मकड़ जाल से बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना चौकियों को ग्रामीणों से संवाद करने और समस्या दूर करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद थाना प्रभारी समनापुर उमाशंकर यादव ने गोरा कन्हारी गांव के लोगों से संवाद किया. पढ़िए पूरी खबर..

Dindori news
आदिवासी जिले को चिटफंड कंपनियों से बचाने को पुलिस ने शुरू किया संवाद कार्यक्रम

By

Published : Sep 8, 2020, 1:51 AM IST

डिंडोरी। आदिवासी जिला डिंडोरी में चिटफंड कंपनी के मकड़ जाल से बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना चौकी की पुलिस को ग्रामीणों से संवाद करने और समस्या दूर करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में डिंडौरी कोतवाली के द्वारा किसलपुरी ग्राम में ग्रामीणों से संवाद कार्यक्रम रखा गया, जिसमें 30 से ज्यादा चिटफंड से जुड़ी शिकायत प्राप्त हुईं.

पुलिस अधीक्षक डिंडोरी संजय सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी समनापुर उमाशंकर यादव ने ग्राम गोरा कन्हारी में उस क्षेत्र के बैगा समुदाय एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र के लोगों को एकत्रित किया. इस दौरान सबसे पहले सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराते हुए उपस्थित लोगों को मास्क वितरण किए गए. साथ ही क्षेत्र में चिट फंड कंपनियों से ग्रसित लोगों की शिकायतें ली गईं.

इस दौरान कंपनी एसपीएनजी गरिमा, पल्स कंपनियों के द्रारा एजेंटों के माध्यम से राशि जमा कराकर वापस नहीं की गई, जबकि कुछ लोगों ने अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर आवेदन दिये. आवेदन पत्रों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details