मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को भेजा जेल - Murder accused arrested

बजाग थाने के अंगई गांव में 15 मई को 60 साल के बुजुर्ग विश्राम सिंह की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई थी. कई दिन की पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्यारे को पकड़ कर जेल भेज दिया है.

police-disclosed-part-of-killing-of-elderly-person
बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : May 20, 2020, 11:58 PM IST

डिंडोरी।जिले के बजाग थाना के अंगई गांव में 15 मई को 60 साल के बुजुर्गविश्राम सिंह की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई थी. बजाग पुलिस के द्वारा ग्रामीणों और रिश्तेदारों से लगातार पूछताछ भी की जा रही थी. आखिर में हत्यारा पकड़ा ही गया. कत्ल करने वाला और कोई नहीं ब्लकि मृतक विश्राम सिंह का भतीजा जय सिंह ही निकला. हत्या की वजह जादूटोना बताई जा रही है. जिसको लेकर जय सिंह ने बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि जयसिंह की पत्नी के सालों बीत जाने के बाद भी बच्चे नहीं हो रहे थे. मृतक विश्राम सिंह भी झाड़फूंक का काम करता था और शराब पीने का आदि भी था. भतीजे जयसिंह को शक हो रहा था कि विश्राम सिंह ने कोई जादू टोना कर दिया जिसके कारण बच्चा नहीं हो रहा है.

मृतक जब गांव से शराब पीकर लौट रहा था उसी समय मौका देखकर भतीजे जयसिंह ने विश्राम सिंह की रास्ते में गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं बजाग पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी का जिला चिकित्सालय में मेडिकल चेकअप कराया. जहां से जिला न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details