मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई - डिंडौरी एसडीएम महेश मंडलोई

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पूरे जिले में कंप्लीट लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस बीच लॉकडाउन का पालन कराने के लिए डिंडौरी एसडीएम महेश मंडलोई भी सड़क पर उतर आए.

Action on non-compliance of lockdown rules
लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने पर हुई कार्रवाई

By

Published : Jul 27, 2020, 6:40 AM IST

डिंडौरी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पूरे जिले में कंप्लीट लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस बीच लॉकडाउन का पालन कराने के लिए डिंडौरी एसडीएम महेश मंडलोई भी सड़क पर उतर आए हैं.

लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने पर हुई कार्रवाई

लॉकडाउन के दौरान मास्क पहनकर ना आने वाले 15 से ज्यादा लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में नगर परिषद डिंडौरी सीएमओ और स्टाफ के साथ ही डिंडौरी कोतवाली प्रभारी सीके सिरामे सहित पुलिस बल मौजूद रहा. चालानी कार्रवाई के दौरान जहां मास्क ना पहनने वालों पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया गया वहीं मास्क का वितरण कर उन्हें आने वाले समय में नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई.

लॉकडाउन के पहले दिन रानी अवंती बाई चौक में जहां कोतवाली पुलिस ने आम लोगों के चालान काटे. वहीं पत्रकार और पुलिसकर्मी पर भी चालानी कार्रवाई कर मास्क ना पहनने पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. चेकिंग के दौरान बिना मास्क पहने मिले अधिवक्ता और व्यापारियों पर भी चलानी कार्रवाई की गई.

जिला मुख्यालय में रविवार को एसडीएम महेश मंडलोई शहर के कई तिराहों और चौराहों पर खड़े होकर आम लोगों को समझाइश देते नजर आए. पुरानी डिंडौरी चौराहा, भारत माता चौक, मुख्य बस स्टैंड, कॉलेज तिराहा तथा पेट्रोल पंपों में भी मास्क न लगाने वालों से जुर्माना वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details