डिंडौरी।15 जून की शाम डिंडौरी जिला जेल से फरार हुए विचाराधीन कैदी का अब तक कोई सुराग नही लग सका है. विचाराधीन कैदी असुमंत बरमैया को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिर तो जरूर मजबूत किए थे लेकिन जानकारी डेढ़ घंटे लेट मिली, जिसके बाद से विचाराधीन कैदी असुमंत बरमैया उस जगह से फरार हो गया है. वहीं जिले के नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ETV भारत से खास बातचीत में बताया कि विचाराधीन कैदी असुमंत बरमैया को पकड़ने में पुलिस लगातार अलग-अलग ठिकानों में दबिश दे रही है और जिला सहित सीमावर्ती राज्यों से भी संपर्क तेज किया गया है. वहीं डिंडौरी पुलिस जल्द विचाराधीन कैदी असुमंत बरमैया को पकड़ने की उम्मीद जता रही है.
पूरा मामला 15 जून की देर शाम का है. जब जिला जेल में गणना चल रही थी. इस दौरान विचाराधीन कैदी असुमंत बरमैया नदारद पाया गया. जब विचाराधीन कैदी के नदारद होने की सूचना जेल प्रहरीयों समेत जिला जेल के जेलर को मिली तो जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में तलाशी शुरू की गई और जब विचाराधीन कैदी का अता-पता नहीं चला तो जेल प्रबंधन ने देर रात कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें-जेल से भागा कैदी, सवालों से बचते नजर आए जेलर
शिकायत के बाद चौकन्नी हुई पुलिस चारों तरफ विचाराधीन कैदी को ढूंढने निकल पड़ी थी, लेकिन नतीजा अब तक सिफर निकला है. विचाराधीन कैदी असुमंत बरमैया आज भी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है.
ETV भारत की खबर का हुआ असर
बता दें, जिला जेल से विचाराधीन कैदी के फरार होने की खबर सबसे पहले दिखाई ETV भारत ने सामने लाई थी. खबर में बताया गया था कि आखिर जेल प्रबंधन जेल में सुरक्षा को लेकर कितनी लापरवाही बरत रहे हैं. खबर के हरकत में आने के बाद 17 जून की देर रात जेल विभाग ने डिंडौरी जेल के जेल उप अधीक्षक संतोष कुमार को सस्पेंड कर दिया था. जिसके बाद रीवा जिले के जेलर को डिंडौरी जेल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
ये भी पढ़ें-डिंडौरी में ETV भारत की खबर का असर, जेल से विचाराधीन कैदी फरार होने पर जेलर को किया गया सस्पेंड