डिंडौरी। जिले की मेहदवानी पुलिस, शहडोल से ड्यूटी कर डिंडौरी लौट रही थी तभी पुलिस वाहन का स्टेयरिंग फेल हो गया. जिसकी बाद वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में थाना प्रभारी सहित कुल 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हादसा अपनूपुर के भलवारा के पास का बताया जा रहा है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
स्टेयरिंग फेल होने से बाद पेड़ से टकराई पुलिस की गाड़ी, हादसे में टीआई सहित चार पुलिसकर्मी घायल
शहडोल से डिंडौरी वापस लौट रहे पुलिस जवान सड़क हादसे का शिकार हो गए. वाहन की अनाचक स्टेयरिंग फेल होने की वजह से उनकी गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई. जिसमें टीआई सहित हादसे में पांच लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार शनिवार को शहडोल में प्रदेश के राज्यपाल का दौरा था. जिसके लिए डिंडौरी के मेहदवानी थाना के टीआई विजय गोठरिया अपने 4 पुलिस कर्मियों के साथ शहडोल गए हुए थे. शाम को शहडोल से लौटते वक्त अपनूपुर के भलवारा के पास अचानक गाड़ी की स्टेयरिंग फेल हो गई और वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया.
हादसे में TI सहित पुलिस के चार जवान गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें 108 की मदद से डिंडौरी के जिला अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जबलपुर रेफर कर दिया गया है.