डिंडौरी। जिले के शहपुरा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में दो साल से फरार चल रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 21 मई 2017 दो युवकों के खिलाफ एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसमें से एक आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि दूसरा फरार था.
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो साल से चल रहा था फरार - मामला दर्ज
डिंडौरी के शहपुरा पुलिस ने दो साल से फरार चल रहा सामूहिक दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों पर आरोप था कि उन्होंने एक नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें से एक आरोपी नंदा सिंह भवेदी को पुलिस ने तत्काल पकड़ लिया था, वहीं मुख्य आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने मंगलवार को सुबह घेराबंदी कर रनगांव के एक सुनसान मकान से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
शहपुरा थाना में पदस्थ एसआई बाबूजी रावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को रनगांव में जंगल किनारे बने एक मकान से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के ऊपर अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया.