मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी : पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार - Police arrested accused dindoi

डिंडौरी पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है.

Police arrested the accused including goods
पुलिस ने माल सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 20, 2020, 6:29 PM IST

डिंडौरी। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है. गांव पिपरहा निवासी फरियादी ज्ञानी सिंह मरावी ने बीते दिन रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि रविवार सुबह 9 बजे घर में ताला लगाकर वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खेत में गया था और करीब दोपहर 1:00 बजे घर लौटा, लेकिन घर की आलमारी का ताला टूटा हुआ था.

आलमारी में रखे जेवरात चांदी की करधन और झुमके नहीं थे. साथ ही पड़ोस के सलैया के नंदलाल परस्ते के घर का ताला भी टूटा था और 3 नग कांसे की थाली नहीं थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

फरियादी ने बताया कि मेरी बहू ने घर से दो लड़कों को निकलकर मोटरसाइकिल में बैठकर भागते देखा था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया.

थाना प्रभारी शहपुरा अखिलेश दहिया और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सूरत सिंह धुर्वे और संदीप सिंह धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी गई मशरूका चांदी की करधन, एक जोड़ी झुमके और 3 कांसे की थाली जिनकी कीमत करीब 28 हजार रूपए हैं बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details