डिंडोरी। जबलपुर-डिंडोरी नेशनल हाइवे पर सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आने से आए दिन लोगों की मौत हो रही है. देर शाम तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने स्कूटी सवारों को रौंद दिया. जिससे दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक युवती को गंभीर चोट आई है. घायल बरखोह निवासी बताये जा रहे हैं.
डिंडोरी: स्कूटी चालक को पिकअप वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत - two dead
जबलपुर-डिंडोरी नेशनल हाइवे पर तेज़ रफ़्तार पिकअप ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर. घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल युवती की हालत गंभीर है.
वाहन की टक्कर में दो की मौत
तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
पुलिस के मुताबिक स्कूटी सवार को जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाइवे पर शाहपुर थाना क्षेत्र के डिपो के पास तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मारी दी. दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.फरार हुए पिकअप वाहन को डिंडौरी यातायात पुलिस प्रभारी ने पकड़ कर आरोपी को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है.