डिंडौरी। जिले के शहपुरा-बटौंधा सड़क की हालत इतनी खराब है कि यहां से आना-जानातक मुश्किल है. सड़क से उठने वाली धूल से राहगीर भी त्रस्त हो चुके हैं. सड़क की दुर्दशा देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
ग्रामीणों को शहपुरा-बटौंधा मार्ग बनने का इंतजार, विधायक ने दिया जल्द काम शुरू करने का आश्वासन - Shahpura Batounda road
डिंडौरी के शहपुरा-बटौंधा सड़क की हालत बेहद खस्ता है. सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को धूल के गुबार से भारी परेशानी हो रही है. वहीं क्षेत्रीय विधायक भूपेंद्र मरावी ने जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया है.
लोक निर्माण विभाग में पदस्थ एमएस धुर्वे ने बताया कि इस सड़क को पहले जिला मार्ग के रूप में स्वीकृति दी गई थी, जिसे बनाने के लिए 14 करोड़ 37 लाख रुपए की राशि जारी भी हो चुकी है, लेकिन अब इसे स्टेट हाईवे बनाने की मंजूरी मिल गई है. इसे 7 मीटर चौड़ा बनाया जाना है, जो मई-जून 2020 तक बन पाएगा.
क्षेत्रीय विधायक भूपेन्द्र मरावी ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में है और जल्द ही इस सड़क को बनाने का काम शुरू किया जाएगा. इसके लिए उनकी अधिकारियों से बातचीत चल रही है.