डिंडौरी। जिले के शहपुरा में भी कोरोना की जंग में एक जुटता दिखाने के उद्देश्य से दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च जलाए गए. रविवार रात 9 बजे शहर के सभी लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग में साथ खड़े रहने का संदेश दिया. इस दौरान 9 मिनट तक करीब सभी घरों की लाइटें भी बंद दिखी.
पीएम मोदी की अपील का असर, एकता का संदेश देने के लिए लोगों ने घरों मे जलाए दीपक
डिंडौरी जिले के शहपुरा में भी कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता का संदेश देते हुए लोगों ने घरों की लाइटें बंद करते हुए दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च जलाई.
लोगों ने जलाए दीए
बता दें कि बीते 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे सभी लोग अपने घरों की लाइटें बंद कर घर की बालकानी या बाहर आकर दीए और मोमबत्ती जलाएं और कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जारी जंग में एक जुटता का संदेश दें. इस दौरान शहर में महिलाओं और बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला.