मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरीः नर्मदा घाट में मछली पकड़ने के दौरान भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां - नर्मदा घाट में लोगों की भीड़

डिंडौरी में मछली पकड़ने के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जिया उडा दी. नर्मदा घाट पर 300 से 400 लोग इकट्ठा हो गए. प्रशासन द्वारा समझाइश देने पर भी लोग नहीं माने जिसके बाद पुलिस वहां से लौट गई.

Crowd gathered at river
घाट पर उमड़ी भीड़

By

Published : May 30, 2020, 1:31 AM IST

डिंडौरी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार लाख एडवाइजरी जारी कर रही हो, लेकिन हालात हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे. हैं जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क तो है ही साथ ही लोगों को घरों के भीतर रहने की समझाइश दे रहा है, लेकिन जिला प्रशासन की समझाइश के विपरीत लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नर्मदा नदी में मछली पकड़ने पहुंच रहे हैं.

घाट पर सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन

जिला मुख्यालय की नर्मदा नदी पर एक नहीं दो नहीं बल्कि 300 से 400 के करीब लोग नदी में और नदी के घाट पर मौजूद हैं. ये लोग केवल मछली पकड़ने के लिए घाट पर आए हैं. जो सरकार द्वारा जारी किए गए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इन्हें हटाने के लिए पुलिस ने कई प्रयास भी किए, लेकिन मछली पकड़ने वाले नहीं मानें.

लोग एक साथ नदी की गहराई में जाकर मछली पकड़ कर रहे हैं. मछली पकड़ने वालों में छोटे से लेकर बड़े मौजूद हैं. मामले में स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि ये नजारा रहली मोहल्ला से लगे घाट का है. जहां पर लोग सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर रहे हैं. मछली मारने के लिए पहुंचे लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है जो किसी की नहीं सुन रहे हैं. नदी पर लोगों को हटाने के लिए पुलिस पहुंची थी. लेकिन लोग नहीं माने और पुलिस वहां से लौट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details