डिंडौरी। नर्मदा तट और उसके आसपास मृत मुर्गे और मछली फेंके जाने से नर्मदा भक्तों में आक्रोश है. कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन अब तक प्रशासन ने मीट मार्केट को दूर शिफ्ट नहीं किया है, जिसे लेकर लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.
मीट मार्केट को शिफ्ट नहीं करने पर लोगों में आक्रोश, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
नर्मदा तट और उसके आसपास मरे हुए मुर्गों को हटाए जाने और मीट मार्केट को दूर शिफ्ट करने की मांग को लेकर नर्मदा भक्तों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
नर्मदा भक्तों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में नर्मदा घाट किनारे फेंके गए मरे मुर्गों को हटाए जाने और मीट मार्केट को शिफ्ट करने की मांग की गई है.
दरअसल शहर के बस स्टैंड से मुड़की मार्ग स्थित बड़े पुल के किनारे बड़ी तादाद में मरे मुर्गे फेंके गए, जिनसे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है, वहीं नर्मदा में समाहित होने से कहीं न कहीं धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचा है, हालंकि नगर परिषद के सीएमओ शशांक अर्मो ने कचरा गाड़ी भेजकर मृत मुर्गों को नगर के बाहर फिंकवाया.