डिंडौरी। जिले के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. पटवारियों का कहना है कि जब तक उच्च शिक्षा मंत्री जीत पटवारी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह माफी नहीं मांगते तब तक हड़ताल जारी रहेगी. पटवारियों की हड़ताल का आज तीसरा दिन है.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी, कहा-जब तक मंत्री माफी नहीं मांगेंगे तब तक काम बंद रहेगा - Patwari Union Anil Tiwari
डिंडौरी जिले के पटवारी भी मंत्री जीतू पटवारी द्वारा दिए गए बयान के विरोध में हड़ताल पर है. उनका कहना है कि जब तक मंत्री माफी नहीं मांगेंगे तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
पटवारी संघ के जिला संरक्षक अनिल तिवारी ने कहा कि पटवारियों का लगातार अपमान किया जा रहा है. इसके विरोध में गुरुवार से पूरे प्रदेश के 19 हजार पटवारी बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. सभी पटवारियों ने अपने बस्ते, जिसमें तमाम सरकारी दस्तावेज होते हैं, राजस्व अधिकारियों को सौंप दिए हैं और काम बंद कर दिया है.
पिछले दिनों उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने सौ फीसदी पटवारियों को रिश्वत लेने वाला बताया था, जिसके विरोध में उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था. इसके बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इंदौर में पटवारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था.