मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदलते मौसम से मरीजों की संख्या में इजाफा, जमीन पर लिटाकर हो रहा इलाज - Number of Patients Increased in Hospitals

मौसम बदलने से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या के कारण जिला अस्पताल में वार्डों के फुल हो जाने पर अब मरीजों का इलाज जमीन पर हो रहा है.

जमीन पर लिटाकर हो रहा इलाज

By

Published : Jul 27, 2019, 8:43 PM IST

डिंडौरी। मौसम बदलने से बीमारियों के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. शहर सहित ग्रामीण इलाकों के बीमार लोगों में बच्चे, बूढ़े और महिलाओं की बढ़ती तादाद से जिला अस्पताल में महिला और पुरुष वार्डों में बेड फुल हो चुके हैं. जिससे मरीजों के लिए फर्श पर ही एक्स्ट्रा बेड लगाकर इलाज किया जा रहा है. वहीं डॉक्टर के मुताबिक इस समय ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त और बुखार के आ रहे हैं.

बदलते मौसम से मरीजों की संख्या में इजाफा

इन दिनों जिले में मौसम के बदलाव के साथ ही बीमारियां भी अपना पैर पसार रही हैं. बीमारियों में उल्टी, दस्त और बुखार के ज्यादातर मरीज अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं. वहीं जिले के सरकारी अस्पतालों में बढ़ते मरीजों से पुरुष और महिला वॉर्ड फुल चल रहे हैं. ऐसा ही हालात जिला अस्पताल के भी है. यहां मरीजों को फर्श पर अलग से बेड बिछाकर स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही हैं.

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर मुकेश मरावी का कहना है कि इन दिनों मौसम में आर्दता होने के चलते उल्टी, दस्त के मरीज ज्यादा आ रहे हैं. वहीं उन्हें सलाह भी दी जा रही है कि इस समय स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए पानी उबाल के पीएं और दूषित खाने से भी परहेज करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details