डिंडोरी। जिले के समनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. इससे पहले की मामला तूल पकड़ता थाना प्रभारी उमाशंकर यादव अस्पताल पहुंच गए.
इलाज के दौरान हुई मरीज की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, मामला दर्ज - डिंडोरी न्यूज
डिंडोरी के समनापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सही समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगमा किया, साथ ही डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
परिजनों ने बताया कि, मृतक राकेश उपाध्याय 40 वर्षीय जिला मुंगेली की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें समनापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. पर उस वक्त अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की कमी की वजह से मृतक को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाया, जिससे उनकी मौत हो गई.
परिजनों ने डॉक्टरों और नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा शुरु कर दिया, मौके पर पहुंचे समनापुर थाना प्रभारी उमाशंकर ने परिजनों को शांत करवाया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.