डिंडौरी। कोरोना वायरस को लेकर हर कोई अपने-अपने तरीके से लोगों को जागरूक कर रहा है. इसी कड़ी में दशरथ सिंह राठौर ने शहपुरा की सड़क पर कोरोना वायरस की एक भयावह पेंटिंग बनाई है. जिसमें लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई है.
पेंटर दशरथ सिंह राठौर ने सड़क पर बनाई ये तस्वीर, आपका देखना भी है जरूरी - Follow lockdown
डिंडौर जिले के पेंटर दशरथ सिंह राठौर ने सड़क पर कोरोना वायरस की एक भयावह पेंटिंग बनाई है. जिसमें लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई है.
पेंटर दशरथ सिंह राठौर ने सड़क पर बनाई कोरोना राक्षस की तस्वीर
पेंटर दशरथ जिला मुख्यालय के अलग-अलग जगहों पर जाकर पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने शहपुरा पुलिस थाने के सामने भी एक पेंटिंग बनाई है. जिसमें कोरोना वायरस को एक राक्षस के रूप में दिखाया है. उन्होंने स्लोगन लिखकर लोगों से अपील की कि लाॅकडाउन का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करें. बता दें कि उन्होंने ऐसी ही पेंटिंग नगर परिषद कार्यालय के सामने भी बनाई है. जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके.