डिंडौरी। शहपुरा तहसील में छत्तीसगढ़ी लोककला और लोकनृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ के गायक प्रीतम पड़वार, लक्ष्मी गायकवाड़ और उनकी टीम ने छत्तीसगढ़ी गानों के साथ पारंपारिक लोकनृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी.
डिंडौरी में दिखा लोकनृत्य का 'जादू', छत्तीसगढ़ी गानों पर जमकर थिरके कलाकार
डिंडौरी में छत्तीसगढ़ी लोककला और लोकनृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गायक प्रीतम पड़वार, लक्ष्मी गायकवाड़ और उनकी टीम ने छत्तीसगढ़ी गानों के साथ पारंपारिक लोकनृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी.
डिंडौरी में दिखा लोकनृत्य का 'जादू
आदिवासी जिले डिंडौरी के शहपुरा विकासखंड के अंतर्गत आने वााली करौंदी तहसील में सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति टिकराटोला के तत्वावधान में में छत्तीसगढ़ी लोककला और लोकनृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम को देखने चंदवाही, डोभी, कनेरी, मनेरी, जैतपुरी, कछारी से सैकड़ों की तादात में ग्रामीण भी पहुंचे थे.
Last Updated : Oct 12, 2019, 3:59 AM IST