डिंडौरी। बुधवार को जबलपुर बिलासपुर नेशनल हाइवे पर एक हादसा हो गया, जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. शहपुरा थाना क्षेत्र में करौंदी के नजदीक देवनाला के पास दोपहर 12 बजे के लगभग जबलपुर से डिंडौरी की ओर जा रहे तेज रफ्तार मालवाहक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और नाले में जाकर पलट गया. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार लगभग 5 साल के बच्चे को चोटें आई, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में भर्ती करवाया गया है.
बाइक सवार को टक्कर मारकर नाले में पलटा मालवाहक, एक की मौत - Dindori sp
बुधवार को जबलपुर बिलासपुर नेशनल हाइवे पर एक हादसा हो गया, जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
![बाइक सवार को टक्कर मारकर नाले में पलटा मालवाहक, एक की मौत मालवाहक वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:25:46:1597845346-mp-din-accident-maut-mpc10053-19082020192020-1908f-1597845020-768.jpg)
सड़क हादसा
दूसरी ओर मालवाहक के चालक और परिचालक बाल बाल बच गए. बताया जा रहा है कि बाइक सवार मृतक बसंत मरावी पशु चिकित्सा विभाग में परिचारक के पद पर अमेरा गांव में पदस्थ था, जोकि मंडला जिले के पटपरा मोहनिया गांव का रहने वाला था. हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक संजय सिंह भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाया और घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं मालवाहक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है.