मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर कॉलोनी सील, एक पर FIR दर्ज, 6 क्वारेंटाइन - one corona positive case in dindori

डिंडौरी की इंदिरा कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को सील कर दिया गया है. साथ ही मरीज के संपर्क में आए 6 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

corona virus
कोरोना वायरस

By

Published : Apr 21, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 8:29 PM IST

डिंडौरी। जिले के करंजिया विकास खंड के इंदिरा कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद क्षेत्र को जिला प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है. वहीं युवक के संपर्क में आए लगभग 6 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने क्वारेंटाइन कर उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है, साथ ही एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर कॉलोनी सील

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने बताया कि युवक 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के गोरेला से सब्जी वाहन में बैठकर करंजिया इंद्रा कालोनी अपने माता-पिता के पास आया था, जिसके बाद वह दोपहर को अपने छोटे भाई के साथ बकरी चराने चला गया जिसके बाद स्वास्थ विभाग ने उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

वहीं युवक को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. साथ ही युवक के संपर्क में आए उसके परिवार सहित 6 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इन सभी का सैंपल लेकर भेज दिया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी का कहना है कि जिला पूरी तरह से लॉक डाउन था लेकिन आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आने वाली सब्जी गाड़ी में वह युवक छत्तीसगढ़ के गौरेला से करंजिया पहुंचा. जानकारी अनुसार मोहम्मद जावेद हफ्ते में दो बार करंजिया सब्जियों की सप्लाई करता था, जिसके बाद इंद्रा कालोनी को हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. साथ ही लापरवाही बरतने पर सब्जी पिकअप वाहन चालक मोहम्मद जावेद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details