डिंडोरी। जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जहां अमरकंटक मार्ग के खरगहना गांव में भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज गति से आ रहे ट्रक ने 2 बच्चों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
अमरकंटक मार्ग पर ट्रक ने 2 बच्चों को कुचला, 1 की मौत, दूसरा घायल - डिंडोरी में सड़क हादसा
अमरकंटक मार्ग पर एक ट्रक ने 2 बच्चों को रौंद दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
![अमरकंटक मार्ग पर ट्रक ने 2 बच्चों को कुचला, 1 की मौत, दूसरा घायल one child died in road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9838727-883-9838727-1607660171582.jpg)
सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत
बता दें कि, दोनों बच्चे चाय पत्ती लेने के लिए घर से निकले थे, तभी बच्चे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक का शिकार हो गए. इस दौरान 10 वर्षीय दुलारू जोगी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.