डिंडोरी। कमलनाथ सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पारंपरिक भगोरिया नृत्य करते नजर आ रहे हैं. मंत्री महोदय ने उस वक्त ठुकमे लगाए, जब वे जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के आयोजन में शामिल होने करंजिया स्थित उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे थे.
कमलनाथ के मंत्री का अनोखा अंदाज, हाथे में तीर कमान लेकर जमकर थिरके मरकाम - कमलनाथ सरकार
खो-खो प्रतियोगिता में शिरकत करने पहंचे कमलनाथ सरकार के मंत्री नृत्य करने से अपने आप को रोक नहीं पाए. इस दौरान उन्होंने पारंपरिक आदिवासी नृत्य किया.
रानी दुर्गावती के जन्मोत्सव पर उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन भी चल रहा था. कार्यक्रम में मंत्री ओमकार सिंह मरकाम मुख्य अतिथि के तौर पर शिकरत कर रहे थे. कार्यक्रम के बाद खिलाड़ियों ने पारंपरिक आदिवासी नृत्य पर डांस किया. इस दौरान मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी थिरकते नजर आए.
विभागीय खेल अधिकारी राजेन्द्र राजपूत ने बताया कि दो दिनों तक कार्यक्रम चलेगा. जिसमें 22 जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. सभी जिलों की टीमों को चार-चार भागों में बांटा गया है. आयोजन को लेकर मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि खिलाड़ियों को खेलों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए.