डिंडौरी। राज्य सरकार के दिशा-निर्देश और प्रोटोकाल के तहत हर जिला मुख्यालय पर PWD अपने रेस्ट हाउस को अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को सेवाएं प्रदान करता है. पर डिंडौरी जिला मुख्यालय स्थित PWD के रेस्ट हाउस में अपर कलेक्टर अपने परिवार के साथ पिछले तीन महीने से डेरा जमाई हुई हैं, जिसके चलते विभाग को खासी परेशानी हो रही है. हैरत की बात तो ये है कि महोदया महीनों से कमरे का किराया भी नहीं दे रही हैं, जिस कारण अब विभाग ने अपर कलेक्टर के खिलाफ कलेक्टर को पत्राचार करने की बात कही है.
डिंडौरी जिला मुख्यालय स्थित PWD रेस्ट हाउस में रोजाना विश्राम के लिए किसी न किसी जज, सांसद, विधायक और अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है, जबलपुर से अमरकंटक मार्ग पर स्टे के लिए डिंडौरी PWD रेस्ट हाउस ही एक बेहतर विकल्प है. लेकिन इन दिनों अपर कलेक्टर से लेकर संयुक्त कलेक्टर तक रेस्ट हाउस में महीनों से डेरा जमाए हैं. हैरत की बात ये है कि इनमें से कुछ किराया निरंतर दे रहे हैं, लेकिन कुछ हैं कि तीन महीने से किराया भी नहीं दिए हैं. इनमें अपर कलेक्टर निमिषा भगवती पांडे भी शामिल हैं.