डिंडौरी। शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के मेंहदवानी विकासखंड अंतर्गत नर्मदा नदी के कोसमघाट में मुख्य सड़क मार्ग से नावघाट तक जाने के लिए लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बड़ी मशक्कत से लोगों को यहां पर बड़े-बड़े पत्थरों और कीचड़ भरे रास्तों पर चलना पड़ता है.
कोसमघाट में मुख्य मार्ग से नावघाट तक नहीं बनी पक्की सड़क, पत्थरों पर चलने को मजबूर ग्रामीण - कोसमघाट में मुख्य सड़क मार्ग पर कच्ची सड़के
नर्मदा नदी के कोसमघाट में मुख्य सड़क मार्ग से नावघाट तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बड़े-बड़े पत्थरों और कीचड़ भरे रास्तों पर लोगों को चलने पर मजबूर होना पड़ता है.
कोसमघाट आस्था का कैंद्र है. यहां भक्त रोजाना स्नान-ध्यान और पूजा-अर्चना करने आते हैं. यहां कोसमघाट में मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन भी किया जाता है, लेकिन कच्ची सड़क होने की वजह से लोगों को परेशानी होती है. विधायक भूपेन्द्र मरावी और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते जायजा लेने के लिए आ चूके है, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो सका.
लोगों की मांग है कि यहां जल्द से जल्द पक्की सीसी रोड बनवाई जाए, जिससे लोगों को कच्चे और पत्थर भरे रास्तों पर चलने पर मजबूर न होना पड़े. इस मार्ग की स्थिति जस की तस बनी हुई है.