मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में सुविधाओं का टोटा, गर्मी से निपटने का नहीं है कोई इंतजाम - bad condition hospital

जिला अस्पताल में मरीजों को गर्मी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कमरे में कूलर नहीं लगाए गए हैं. सीलिंग फैन दिन भर गर्म हवा फेंकते हैं. जिससे परेशानी ज्यादा हो रही है. जिससे लगातार बढ़ते मरीजों को ठंडी हवा नहीं मिला पा रही है.

जिला अस्पताल में परेशान होते मरिज

By

Published : May 15, 2019, 12:03 AM IST

डिंडौरी। जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों को गर्मी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ते तापमान के बावजूद भी मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. जहां गर्मी के चलते छतों पर लगे सीलिंग पंखे गरम हवा फेंक रहे हैं, वहीं 3 कमरों में महज 2 ही कूलर लगाए गए हैं. जिसके चलते मरीजों को हर रोज परेशानी से दो-चार होना पड़ता है.


इलाज करा रहे मरीजों के परिजनों से जब व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इलाज तो ठीक है, लेकिन गर्मी के चलते कमरे में कूलर नहीं लगाए गए हैं. सीलिंग फैन दिन भर गर्म हवा फेंकते हैं. जिससे परेशानी ज्यादा हो रही है. अन्य मरीजों के परिजनों का कहना है कि जिला अस्पताल में कूलर कमरों में नहीं लगाए गए हैं. जिससे लगातार बढ़ते मरीजों को ठंडी हवा नहीं मिला पा रही है.

जिला अस्पताल में परेशान होते मरीज


हमारे सहयोगी की सिविल सर्जन से मुलाकात नहीं हो पाई. मेल वार्ड में स्टाफ नर्स ने बताया कि 3 कमरों में 35 मरीज भर्ती हैं, जिनमें बच्चे, बूढ़े और जवान शामिल हैं. सूत्रों की माने तो सिविल सर्जन के दबाव के चलते स्टाफ का कोई भी कर्मी प्रबंधन के खिलाफ नहीं बोलता है. स्टाफ के लोग भी गर्मी के चलते ड्यूटी करने को मजबूर हैं, लेकिन गर्मी से निपटने के लिए उनके लिए भी कोई सुविधा अस्पताल प्रबंधन ने नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details