डिंडौरी। महिला नसबंदी शिविर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित मेहदवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महज तीन घंटे के भीतर ही 46 महिलाओं की नसबंदी कर दी गई है.
35 की जगह एक ही दिन में डॉक्टर ने कर दी 46 महिलाओं की नसबंदी, फर्श पर लिटाया - डिंडौरी
डिंडौरी में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. यहां एक ही दिन में 46 महिलाओं की नसबंदी कर दी गई और किसी भी तरह की कोई स्वास्थ सुविधाएं उन्हें नहीं दी गई.
![35 की जगह एक ही दिन में डॉक्टर ने कर दी 46 महिलाओं की नसबंदी, फर्श पर लिटाया negligence in women sterilization camp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5325213-thumbnail-3x2-dindori.jpg)
सरकारी नियमों के मुताबिक एक दिन में एक सर्जन सिर्फ 35 नसबंदी ऑपरेशन ही कर सकता है, लेकिन टारगेट पूरा करने के चक्कर में 46 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन कर दिया गया. नसबंदी ऑपरेशन के ठीक बाद ही सर्जन डॉक्टर आशीष राज जबलपुर के लिए रवाना हो गए.
नियमों के मुताबिक नसबंदी ऑपरेशन की हुई महिलाएं जब तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज न हो जाएं, तब तक सर्जन का हॉस्पिटल में मौजूद रहना अनिवार्य रहता है. इतना ही नहीं नसबंदी ऑपरेशन के बाद छोटे से बरामदे में महिलाओं को बेतरतीब ढंग से फर्श में बिस्तर डालकर लिटाया गया.