डिंडोरी। जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर स्थित सिद्ध पीठ शारदा टेकरी मंदिर के प्रांगण में स्थित शिवलिंग पर नागदेवता नृत्य करते हुए दिखाई दिए. नागदेवता के नृत्य के समय पुजारी माता के पाठ में लीन थे. पुजारी ने जब पाठ पूरा कर देखा तो वो भी दंग रह गए. वहीं शिवलिंग पर नागदेवता के नृत्य को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
शिवलिंग पर नाग ने किया नृत्य, चमत्कार देखने लोगों की लगी भीड़ - शिव लिंग पर नागदेवता नृत्य करते हुए दिखाई दिए
डिंडौरी के सिद्ध पीठ शारदा टेकरी मंदिर के प्रांगण में स्थित शिवलिंग पर नागदेवता को नृत्य करते हुए देखा गया. लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं.
शिवलिंग पर नाग ने किया नृत्य
यह चमत्कार अष्टमी के दिन दोपहर के वक्त का बताया जा रहा है. शारदा मंदिर परिसर बने शिवलिंग के ऊपर एक नाग आकर बैठ गया और थोड़ी देर बाद नाग शिवलिंग के ऊपर लगे तांबे के शेषनाग के फन के ऊपर झूमने लगा. प्रत्यक्षदर्शी इसे देवीय चमत्कार मान रहे हैं.
इस शारदा मंदिर में दिव्य चमत्कार अक्सर देखने को मिलते ही रहते हैं. मंदिर के पुजारी बताते है मंदिर में 35 सालों से अखंड ज्योती निरंतर जल रही है .
Last Updated : Oct 8, 2019, 3:30 PM IST