डिंडौरी(Dindori)। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत देवरा में तेज बारिश के चलते मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया.मकान के अंदर पति पत्नी समेत दो बच्चे मौजूद थे. महिला जैसे तैसे अपने दोनों बच्चों को लेकर बाहर निकल आई. लेकिन पति सत्येंद्र बर्मन मलबे के नीचे बुरी तरह से फंस गया. पत्नी और बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने करीब 15-20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद सत्येंद्र को बाहर निकाल लिया जिसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
तेज बारिश के कारण गिरा कच्चा मकान
जिला मुख्यालय से लगे ग्रामपंचायत देवरा में तेज बारिश के चलते मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक कच्चा मकान धराशाई हो गया. जब यह मकान धराशाई हुआ उस वक्त मकान के अंदर पति पत्नी समेत दो बच्चे मौजूद थे.दीवार को तोड़कर पत्नी जैसे तैसे अपने दोनों बच्चों को लेकर बाहर निकल गई. लेकिन पति सत्येंद्र बर्मन मलबे के नीचे बुरी तरह से फंस गया.