मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News Live: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नोटिस और उज्जैन के महाकाल मंदिर में देश के बड़े नेताओं का जमावड़ा - CM Shivraj Goa CM Pramod Sawant

MP News Live Ujjain news alert
भोपाल निगम परिषद की बैठक में हंगामा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 3:02 PM IST

15:03 September 11

ग्वालियर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नोटिस, भाजपा समर्थित अधिवक्ता ने जारी किया है नोटिस. इंडिया गठबंधन के लोगो में अशोक चक्र के इस्तेमाल पर नोटिस भेजा. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मांगा भाजपा समर्थित वकील ने जवाब अशोक चिन्ह नहीं हटाए जाने पर करेंगे कानूनी कार्रवाई.

15:03 September 11

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का तंज: सनातन को मिटाने का जो काम पुर्तगाली मुगल और अंग्रेज नहीं कर पाए वह इंडिया एलायंस के बस का नहीं. जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने आए हैं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत.

13:32 September 11

महाकाल मंदिर में कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस यदुरप्पा ने किया दर्शन-पूजन

सिंगरौली। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची सिंगरौली विधानसभा. यात्रा में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, एमपी कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत वाजपेई राष्ट्रिय उपाध्यक्ष, समेत जिले के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.

13:22 September 11

भोपाल निगम परिषद की बैठक में हंगामा BJP सरकार की योजना पर बवाल

भोपाल निगम परिषद की बैठक में हंगामा, लाडली बहना योजना पर परिषद बैठक में हंगामा. विपक्ष ने उठाया लाडली बहना योजना के खर्च का मुद्दा. नेता प्रतिपक्ष शाबिस्ता जकी ने महापौर से पूछा सवाल, निगम ने लाडली बहना के प्रचार पर कितनी राशि खर्च की. राज्य सरकार की योजना को निगम खर्च कैसे कर चला रहा है योजना. महापौर मालती राय का सदन में जवाब, सीएम शिवराज सिंह ने महिलाओं का चहुमुखी उत्थान किया, भोपाल की 205483 महिलाओं को मिला लाभ ऐसे में निगम का खर्च गलत नहीं - मेयर.

भोपाल नगर निगम अध्यक्ष का बयान- जो भी राशि खर्च हुई है, वो जिला प्रशासन देगा. राशि वसूली के लिए प्रशासन को पत्र लिखा गया है.

भोपाल। (Bhopal Nagar Nigam News)बड़े तालाब किनारे निर्माण मामले में कार्रवाई के निर्देश. निगम की जांच में ठेकेदार अधिकारी दोषी. नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्ववंशी ने दिए निर्देश, ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश.

ABOUT THE AUTHOR

...view details